आगरा, नवम्बर 10 -- पिछले दो माह में सड़क पर बदमाशों ने किसी से कैश नहीं लूटा है। दूसरी तरफ साइबर अपराधी घर बैठे करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। साइबर अपराधियों ने न तो तमंचा ताना और न ही सामने आए। एक क्लिक पर खाते खाली कर दिए। जिनकी रकम गई उनकी रातों की नींद उड़ गई। जनता आखिर क्या करे। ऐसे अपराध पर लगाम कैसे लगे। पुलिस ऐसे अपराधियों को कैसे पकड़े। इस पर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देशन में जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। डीजीपी खुद ऑनलाइन लोगों से सीधे जुड़ेंगे। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि सूरसदन प्रेक्षागृह में मंगलवार को साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। तीन सेशन होंगे। पहला युवाओं के लिए है। दूसरा उद्यमी और होटल संचालक/कर्मचारी एवं अन्य तथा तीसरा साइबर क्राइम के विवेचकों के लिए। कार्यक्रम के पीछे मंशा साइबर...