गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद विकास ने साइबर क्राइम चुनौतियां और समाधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने लोगों को साइबर अपराध से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया और इससे बचने के उपाय भी बताए। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने साइबर अपराध के प्रति सजग रहने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही व्हाट्एप पर साइबर दोस्त चैनल फॉलो करने की सलाह दी, जिस पर रोजाना पूरे देश में हो रहे साइबर अपराध की जानकारी दी जाती है। इससे लोग साइबर अपराध के तरीकों से जागरुक रहेंगे। वहीं साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर संतोष तिवारी ने लोगों की शंकाओं का समाधान किया। रोटरी अध्यक्ष विनीत माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। नलिन गोयल ने क्लब रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल एवं नीरज गुप्ता ने कि...