देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को सारठ थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक पर साइबर ठगी से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त होने का संदेह है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सारठ क्षेत्र के एक गांव में एक युवक लंबे समय से मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से साइबर ठगी में संलिप्त है। सूचना के आधार पर साइबर थाना की टीम और सारठ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड और कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए हैं। युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल डेटा को तकनीकी टीम द्वारा खंगाल...