रामपुर, अक्टूबर 27 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक मकान के अंदर साइबर अपराध की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची साइबर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौकेपर पहुंचे। उन्होंने भी आरोपियों से पूछताछ की है। रविवार को साइबर पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शाहबाद गेट के पास एक मकान में कुछ लोग बैठकर साइबर ठगी का कार्य कर रहे है। यह लोग विदेश के अलावा कई राज्यों के लोगों के खातों से रुपये निकालने का कार्य करते है। सूचना पर साइबर सेल पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद लोग भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर पुलिस ने पकड़ लिया और पूछताछ में जुट गई। मकान के अंदर और आसपास पुलिस बल को तैनात कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक...