हापुड़, मई 29 -- राजकीय हाई स्कूल लालपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर समर कैंप का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध ज्ञानवर्धक गतिविधियां कराई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह को ध्यान, योग एवं शारीरिक व्यायाम से हुआ। विशेष संवाद सत्र में थाना देहात में तैनात उपनिरीक्षक सचिन कुमार एवं उपनिरीक्षक सोनिका कुमारी ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध की बढ़ती प्रवृत्तियों, मिशन शक्ति, यातायात नियमों, फ्रेंडली पुलिसिंग और पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सहायता सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। जिससे विद्यार्थियों में न केवल जागरूकता का संचार हुआ अपितु उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का भी परिचय प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या राजेश कुमारी ने उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सं...