देवघर, मई 5 -- देवघर। जिले में बढ़ते साइबर अपराध की भयावहता ने प्रशासन और पुलिस को एक बार फिर से अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने को मजबूर कर दिया है। अपराध का यह डिजिटल रूप अब शहरों की सीमाएं लांघकर ग्रामीण क्षेत्रों में गहराई तक अपनी जड़ें जमा चुका है। चिंताजनक बात यह है कि जिले के 2662 गांवों में से 2021 गांवों में साइबर अपराध किसी न किसी रूप में सक्रिय है। इस चुनौती से निपटने के लिए अब एक नया ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा । जिसमें पुलिस की स्पायी तंत्र, तकनीकी प्रशिक्षण और जन-जागरूकता जैसे कई अहम आयाम शामिल हैं। साइबर अपराध के सबसे बड़े केंद्र: जिले के जिन थाना क्षेत्रों में साइबर अपराध के मामले सबसे अधिक दर्ज किए गए हैं, उनमें मोहनपुर, सारठ, मधुपुर, मार्गोमुंडा, खागा, पालोजोरी, करों और देवीपुर प्रमुख हैं। इन इलाकों में युवा वर्ग का तकनीक...