देवघर, दिसम्बर 7 -- पाथरोल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत कसेया पंचायत के ईदगाह प्राथमिक विद्यालय के समीप ऱविवार को पुलिस ने साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला, पुरुष,युवाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद कुमार ने कहा की साइबर अपराध में क्षेत्र के युवा और बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया है। कहा कि देखने में मोबाईल खेल सामान्य ठगी का रूप लगता है। इसके चंगुल में आते ही लत चोरी की लग जाती है और बच्चे सामान्य जीवन से भटक कर अपराध में शामिल हो जाते हैं। कहा की क्षेत्र में परिवार के मुखिया को आगे आना होगा। अपराध की प्रवृति लोगों को जेल की सलाखों तक ले जाती है। लोगों में शिक्षा, रोजगार की वृति का सृजन करना होगा। कहा की लोग साइबर अपराध से तौबा करें। बता दें की पाथरोल, ले...