मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- पंथ फाउंडेशन और नेशनल काउंसिल ऑफ़ वूमेन लीडर्स द्वारा चल रहे महिलाओं के विरुद्ध हिंसा उन्मूलन के 16 दिवसीय अभियान के पाँचवें दिन ज़किया बेगम एजुकेशन सेंटर, पंथ फाउंडेशन पुरकाज़ी में महिलाओं एवं किशोरियों के साथ साइबर अपराध और उसके मानसिक एवं भावनात्मक प्रभाव पर विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया। सत्र में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर बुलिंग, फेक प्रोफाइल, ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग, डिजिटल धोखाधड़ी और सोशल मीडिया उत्पीड़न से जुड़े अनुभव साझा किए। फ़ैज़ान ने बताया कि साइबर अपराध केवल तकनीकी हमला नहीं होता, बल्कि यह आत्मसम्मान, पहचान और विश्वास पर हमला होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को डिजिटल सुरक्षा रणनीतियों, कानूनी अधिकारों, साइबर हेल्पलाइन नंबरों और सहायता लेने के तरीकों के बारे में भी प्रशिक्षित किया।...