मेरठ, जून 29 -- परतापुर बाईपास स्थित कालका ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए एक दिवसीय साइबर अपराध और उससे बचाव विषय पर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि साइबर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी जेपी यादव ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों की प्रकृति, कानूनी प्रावधानों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से फिशिंग, डेटा चोरी, सोशल मीडिया हैकिंग, और ऑनलाइन ठगी जैसे अपराध छात्रों और अन्य लोगों को निशाना बनाते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है। पंजाब नेशनल बैंक के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ पंकज कुमार ब्रांच मैनेजर ने डिजिटल बैंकिंग और ...