पूर्णिया, जुलाई 19 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। साइबर अपराध एवं वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव को लेकर बनमनखी थाना परिसर में साइबर डीएसपी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक में साइबर डीएसपी ने उपस्थित माइक्रो फाइनेंस कर्मियों को साइबर अपराध से बचने के कई टिप्स दिए। साथ ही वित्तीय लेनदेन में साइबर अपराध से बचाव को महत्वपूर्ण जानकारी दी। ज्ञात हो कि इन दिनों बड़े पैमाने पर साइबर ठग सक्रिय है जो साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसका शिकार लगातार लोग हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर जागरूकता के लिए माइक्रो फाइनेंस कर्मियों के साथ बैठक की गई है। इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव समेत कई माइक्रोफाइनेंस कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...