छपरा, दिसम्बर 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वैज्ञानिक अनुसंधान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सारण पुलिस की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश में साइबर थाना के मीटिंग हॉल में रविवार से तीन दिवसीय विशेष साइबर अनुसंधान मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साइबर डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी थानों में साइबर अपराधों के प्रति तकनीकी रूप से दक्ष एवं प्रशिक्षित पुलिस बल तैयार करना है, ताकि साइबर अपराध से जुड़े मामलों का त्वरित, सटीक एवं प्रभावी निष्पादन किया जा सके। जिले के प्रत्येक थाना से एक-एक तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस पदाधिकारी को चयनित कर उन्हें साइबर नोडल पदाधिकारी के रूप में नाम...