अमरोहा, फरवरी 28 -- साइबर अपराधियों ने बीएसएफ जवान का मोबाइल हैक करने के बाद सैलरी अकाउंट से पांच लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने का अलर्ट मैसेज मिलने पर फौजी के होश उड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अब साइबर अपराधियों को ट्रेस कर रही है। रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव पपसरा में हुकम सिंह का परिवार रहता है। हुकम सिंह बीएसएफ में जवान हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिमी बंगाल में है। जनवरी 2024 में वह चिकित्सा अवकाश पर घर आए थे। उनका खाता अमरोहा शहर में आजाद मार्ग पर एसबीआई शाखा में है। आरोप है कि बीती चार जनवरी को साइबर अपराधियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया व उसके माध्यम से उनके सैलरी एकाउंट तक पहुंच गए। आरोपियों ने हुकम सिंह के एकाउंट से पांच लाख रुपये निकाल ...