छपरा, फरवरी 11 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर छपरा एनआईसी के तत्वावधान में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साथ मिलकर एक बेहतर इंटरनेट के लिए (टूगेदर फॉर बेटर इंटरनेट) विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें अधिकारियों से लेकर कर्मियों को डिजिटल अपराध, इंटरनेट आदि के बारे में जानकारियां दीं गयी। साथ ही जागरूक व सुरक्षित इंटरनेट के इस्तेमाल व सामान्य साइबर सुरक्षा पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में पंचायतीराज, शिक्षा,बाल विकास, कृषि, सहकारिता, खनन उद्योग राजस्व एवं ब्लाक स्तर और निकाय के कर्मियों ने भाग किया। कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तारणी कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित लिपिकों व कर्मियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, साइबर हाइजीन, साइबर अटैक से सुरक्षा व डिजिटल अरेस्ट से बचाव की ...