बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- ककोड़। केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस के तत्वाधान में साइबर सुरक्षा जानकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाने के एसआई सुभाष राजपूत ने डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की बात कही। जिसमें ऑनलाइन खतरों को पहचानना, बचाव के तरीके कि फ़िशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर बुलिंग मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने और संवेदनशील जानकारी साझा न करने जैसे निवारक उपाय भी सुझाए गए। साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के तरीकों को बताया। अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रबंधक जगदीश प्रसाद ढोंडियाल, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंघल, प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिस्र, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा ने साइबर सुरक्षा की जानकारी देने के लिए सभी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया। हेड कांस्टेबल चंद्रवीर सिंह, कांस्टेबल हरजीत सिंह, महिला ...