देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। साइबर अपराधों से बचाव के लिए बुधवार को साइबर पुलिस ने राघवनगर स्थित विद्यापीठ पाठशाला (फिजिक्स वाला) के छात्र- छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, हैकिंग, पहचान चोरी, साइबर बुलिंग और फर्जी कॉल आदि के बारे में बचाव के लिए टेम्पलेट वितरित किया । साइबर थाना प्रभारी राकेश सिंह साइबर थानें की टीम के साथ विद्यापीठ पाठशाला पहुंचे और छा-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होने कहा कि अज्ञात लिंक और वेबसाइटों पर क्लिक न करें, कई बार साइबर अपराधी फिशिंग लिंक भेजते हैं। जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकते हैं । उन्होने कहा कि अपने ईमेल, बैंकिंग और अन्य महत्वपूर्ण खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलते रहें। ओटीपी और पिन किसी से साझा न करें, बैंक या अन्य संस्थान कभी भी ...