शामली, नवम्बर 13 -- बाबरी। मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को मिशन शक्ति टीम ने क्षेत्र के गांव कैड़ी विशाल पुत्र तेजपाल के आवास पर पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं और बच्चियों के बीच सुरक्षा, आत्मनिर्भरता व साइबर जागरूकता को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम क़ी सदस्य प्रीति सिंह ने महिलाओं को 1090 महिला हेल्पलाइन, 181 महिला सहायता नंबर, 112 आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन व 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। टीम प्रभारी कुसुम पाल सिंह ने बताया कि किसी भी संकट या आपराधिक स्थिति में इन हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम ने ग्रामीण महिलाओ को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों स...