लखनऊ, अगस्त 7 -- डीजीपी और साइबर अपराध समन्वय केन्द के अफसरों के साथ हुई बैठक कई और बिन्दुओं पर हुई चर्चा लखनऊ, विशेष संवाददाता साइबर अपराधियों से निपटने के लिए जल्दी ही विशेष केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को मजबूत किया जाएगा। इन बिन्दुओं पर डीजीपी राजीव कृष्ण और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई4सी) के अफसरों के बीच पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में चर्चा हुई। इसके अलावा भी साइबर अपराध पर लगाम के लिए विभिन्न मुद्दों पर लम्बी बातें हुईं। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बैठक में महिलाओं व बच्चों से जुड़े अपराधों को अलग से देखने के लिए भी योजना बनाई गई। साथ ही साइबर अपराध से पीड़ित लोगों की शिकायत तुरन्त दर्ज करने के लिए एक सिस्टम बनाने पर चर्चा की ग...