बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। जिला पुलिस ने बीते 10 साल के दौरान साइबर अपराधों को अंजाम देने वाले 431 आरोपियों का सत्यापन किया है। इस अभियान के दौरान 20 आरोपियों के जेल में होने का पता चला है, जबकि 75 आरोपियों के जिले से बाहर होने का खुलासा हुआ। पुलिस द्वारा 154 आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सोमवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी पर्वों के दौरान अपराध नियंत्रण के चलते जिलेभर में अपराधियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बीते 10 साल में लूट, हत्या, डकैती, बाल अपराध, शरीर संबंधी अपराध, साइबर अपराध आदि को अंजाम देने वाले शातिरों को चिन्हित कर उनका सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए सभी थाना-कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों के घरों एवं बताए गए पतों पर पहुंचकर सत्यापन किया जा...