हापुड़, अक्टूबर 14 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत साइबर क्राइम एवं महिला सुरक्षा, विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए वक्तव्य का आयोजन हुआ। मिशन शक्ति फेज 5 की अध्यक्षा प्रो.मनीला रोहतगी ने कार्यक्रम का आरंभ करते हुए साइबर क्राइम पर अपने विचार रखें। पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम हापुड़ से आए हेड कांस्टेबल दीपक कुमार को उनके विशेष वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया। दीपक कुमार ने साइबर अपराधों के प्रकार, उनके दुष्परिणाम उनसे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत ईमेल आईडी भी छात्राओं के साथ साझा की गई। शालिनी यादव एसआई ने महिला सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्राएं सचेत रहें जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की घटनाओं को अनदेखा न करें। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना ...