सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। साइबर अपराधों, सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं व फेक न्यूज से सतर्कता बरतने की जरूरत है। जागरुक रहने पर इसे रोका जा सकता है। वर्तमान डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है। ये बातें एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने पुलिस लाइंस सभागार में विभिन्न थानों से आए डिजिटल वारियर्स संग गोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य डिजिटल वॉरियर्स को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना, सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं और फेक न्यूज को रोकने में उनकी भूमिका को सुदृढ़ करना व समाज में साइबर जागरूकता अभियान को गति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग से न केवल सामाजिक सौहार्द ...