चतरा, जनवरी 23 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज थाना क्षेत्र के तिलहेत पंचायत स्थित झरवादोहर निवासी सोमर भुईयां की पत्नी रूबी देवी से साइबर अपराधियों ने एक हफ्ते में 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। रूबी देवी ने बताई कि 923206638586 नंबर से कॉल आया और बताया कि हम सीबीआई से बोल रहे है।इस मोबाइल 9387877369 नंबर मेरा है जिसपर पैसा डाल दो नही, तो तुमको 10 साल का जेल हो जाएगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो साइबर अपराधियों ने उसको लालच में फंसा लिया और कहा कि आपको 8 लाख 20 हजार का सोने व चांदी भेंज रहें है इसके लिए तुम 20 हजार रुपया नगद भेज दो।जो उक्त जेवर भेजने में खर्चा है। महिला लालच में आकर जैसे-जैसे साइबर अपराधी बोलते गए वैसे-वैसे वह पैसा डालते गई और उसे कई किस्त में पैंतीस हजार रुपये ठग लिया। इसके बाद वह अपने पति को उक्त घटना के बारे में बत...