एटा, सितम्बर 24 -- मुख्य आरक्षी से हुए थे रिटायर, नयागांव पुलिस कर रही मामले की जांच एटा, हिन्दुस्तान संवाद। साइबर अपराधी ने रिटायर पुलिसकर्मी की पेंशन बनवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने शिकायत की। थाना नयागांव के गांव सराय अगहत निवासी रामदास ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मुख्य आरक्षी से रिटायर हैं। उनके पास एक कॉल आई और पेंशन बंधवाने की कहीं। पीडित आरोपी के झांसे में आ गए। साइबर अपराधी ने धीरे-धीरे करके 2.66 लाख रूपये ठग लिए। जानकारी होने के बाद पीडित के होश उड़ गए। मामले में थाना नयागांव जाकर पुलिस से शिकायत की। नयागांव पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नयागांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि खाताधारक रोजना रोटन निवासी कलि...