हाजीपुर, जनवरी 30 -- थाना क्षेत्र तोईमरू गांव निवासी मुकेश कुमार ठाकुर को 20 जनवरी को साइबर अपराधी ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 74 हजार 984 रुपए का फ्रॉड कर लिया। फरीयादी ने इसकी सूचना साइबर थाने को लिखित आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। बताया कि 20 जनवरी को क्रेडिट कार्ड से 74,984 रुपए एक-एककर छ: बार क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड निकासी कर लिया गया। साइबर थाना की जवाबी कार्रवाई में साइबर अपराधी ने मुकेश कुमार ठाकुर के खाते में 72,661 रु. वापस भेज दिया हैं। अब सिर्फ 2323 रुपए बचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...