भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जरूरतमंद लोगों को पैसे का लोभ देकर बैंक में उनका खाता खुलवाकर उसे साइबर अपराधियों के हाथ बेचने वाले गिरोह का खुलासा साइबर पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी संख्या 12 के रहने वाले अमित और उसकी बहन नेहा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 80 हजार रुपये नगद, तीन मोबाइल और कई पासबुक, चेकबुक और क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दोनों भाई-बहन को साइबर अपराधी प्रत्येक बैंक खाते के लिए चार हजार रुपये दे रहे थे। मछली विक्रेता का खाता फ्रीज हुआ तो मामले का हुआ खुलासा नाथनगर के रहने वाले मछली विक्रेता की शिकायत दर्ज होने के बाद उक्त मामले का खुलासा किया गया। उसका खाता जब फ्रीज किया गया तो वह अपनी शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचा था। मछली...