देवघर, मई 11 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थानांतर्गत पथरड्डा ओपी क्षेत्र के मंदरिया गांव में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ मारपीट को लेकर तीन महिला समेत सात लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पथरड्डा ओपी प्रभारी के लिखित बयान पर दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि शुक्रवार दोपहर लगभग 1:30 बजे लगभग प्रतिबिंब एप्प पर मिले साइबर अपराध के लोकेशन के आधार पर साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद के नेतृत्व में सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, ओपी प्रभारी सालो हेंब्रम पथरड्डा ओपी क्षेत्र के मंदरिया गांव निवासी संजय यादव के घर पहुंची थी। वहां लोकेशन में मिले मोबाइल नंबर के बारे में पूछताछ करने के क्रम में संजय यादव के परिजनों द्वारा विरोध करते हुए पुलिस के साथ झड़प करते हुए ईंट -पत्थर व लाठी-डंडे से मारपीट की जाने लगी। उससे...