अररिया, फरवरी 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि साइबर अपराधी के द्वारा फ्रॉड करने की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक मामला सिकटी थाना क्षेत्र के उफरेल वार्ड संख्या दस निवासी नरेश कुमार मंडल के साथ घटी है। इसके बंधन बैंक के खाते से 82 हजार तीन सौ रुपया का निकासी दो अलग अलग ट्रांसजेक्शन के द्वारा किया गया है। पीड़ित नरेश कुमार मंडल ने बंधन बैंक व साइबर थाना को इस घटना की सूचना दी है। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता बंधन बैंक था। 30 जनवरी की रात्रि दो अलग अलग ट्रांसजेक्शन के माम्ध्यम से 82 हजार तीन सौ रुपया का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इसकी जानकारी तब मिली जब उनके मोबाइल में मैसेज आया। पहला मैसेज रात्रि 11 बजकर 51 मिनट पर 50 हजार रुपया व 12 बजकर दो मिनट में 30 हजार तीन सौ रुपया निकासी का आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...