सहरसा, मई 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता । बिहार के डीजीपी विनय कुमार की अध्यक्षता में सभी साइबर थानों के पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की गयी। पुलिस महानिदेशक द्वारा साइबर थानों के पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष को साइबर अपराध की रोकथाम करने के लिए कई निर्देश दिये गए। हर हाल में साइबर अपराध से संबंधित कांडो को दर्ज करना है। साइबर अपराधियों के कार्य करने के तरीके की सूची बनाकर कार्रवाई करना है। साइबर जागरूकता अभियान चलाना है। अभियान चलाकर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करना।निर्देश दिया गया है कि कांडो के अनुसंधान में तीव्रता लाकर निष्पादन करना है। वैसे संदिग्ध बैंक खाता जिसमें लगातार भारी मात्रा में पैसे की ट्रांजक्शन हो रहें हैं, को पहचान कर सत्यापन एवं कार्रवाई करना आवश्यक है। फर्जी बैंक खातों की पहचान कर कार्रवाई करनी है। ...