गिरडीह, अप्रैल 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एक साइबर अपराधी की तलाश में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज साइबर सेल की पुलिस मंगलवार को गिरिडीह पहुंची। गिरिडीह पहुंचने के बाद प्रयागराज साइबर सेल की पुलिस टीम मुफस्सिल थाना पहुंची और साइबर अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा। इसके बाद प्रायगराज साइबर सेल की पुलिस एवं मुफस्सिल पुलिस ने संयुक्त रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंडाटांड़ में छापामारी की। हालांकि छापामारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। प्रयागराज साइबर सेल पुलिस को मंडाटांड़ के सुनील मंडल नामक साइबर अपराधी की तलाश थी। सुनील मंडल का वारंट लेकर प्रयागराज साइबर सेल पुलिस यहां पहुंची थी। टीम आलमगीर की अगुवाई में गिरिडीह आयी थी। छापामारी के बाद टीम वापस लौट गयी। बताया जाता है कि बकाया बिजली बिल और लाइन काटने का भय दिखाकर लगभग 15 लाख रुपये की ...