हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 23 -- बिहार पुलिस ने राज्य में साइबर अपराध पर हाईटेक प्रहार की तैयारी की है। राज्य में साइबर अपराध के खिलाफ जांच क्षमताओं को मजबूत बनाने और डिजिटल सुरक्षा में नई खोज को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अनुसंधान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। साइबर अपराधियों पर प्रहार के लिए शुक्रवार को सी-डेक, पटना के सहयोग से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में साइबर सुरक्षा एवं साइबर फॉरेंसिक के अनुसंधान एवं विकास केंद्र (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) का शुभारंभ किया गया। आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नैयर हसनैन खान ने इस केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र के स्थापित होने के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ साइबर अपराध और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में प्रभावी ढंग से का...