बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीआईजी संजीव त्यागी ने महिला थाने का औचक निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साइबर अपराधों की रोकथाम और बचाव के उपायों, मिशन शक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिया। उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, शस्त्रागार, पिंक बूथ आदि का निरीक्षण किया। अभिलेखों की जांच करने के साथ ही कार्यालय व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। डीआईजी ने पुलिस हेल्प लाइन नंबरों के प्रति आमजन को जागरूक करने का निर्देश दिया। कहा कि अतिरिक्त महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन सेवा नंबर 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा एंबुलेंस सेवा 102 एवं 108 आदि के बारे में भी अधिक से अधिक लोगों को...