गाजियाबाद। योगेन्द्र सागर, जुलाई 19 -- गाजियाबाद पुलिस ने जालसाजों के तौर-तरीकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर बने 500 से अधिक अकाउंट चिह्नित किए हैं। इनमें से 361 अकाउंट को बंद भी करा दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, जालसाज लोगों को फंसाने के लिए सोशल प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। ठग फर्जी अकाउंट और प्रोफाइल बनाकर लोगों को लालच देकर मोटी रकम ऐंठते हैं। साइबर थाना पुलिस ने दर्ज हुए मामलों में समीक्षा करते हुए उन सोशल मीडिया अकाउंट को चिह्नित किया, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में हुआ था। समीक्षा में सामने आया कि एक फर्जी अकाउंट से कई लोगों को ठगा गया। इसके बाद पुलिस ने इन अकाउंट को बंद कराने की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों के मुताबिक, 27 जनवरी 2024 से 30 जून 20...