बगहा, जनवरी 15 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी संजय कुमार वर्मा के बैंक खाते से दो बार में 70 हजार रुपये साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए है। संजय कुमार वर्मा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि उनका बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा मैनाटांड़ में है। इस खाता के लिए निर्गत एटीएम वर्ष 2018 में ही निरस्त हो गया था। इसके बावजूद पिछले वर्ष 23 दिसंबर को दो बार में 50 हजार व 20 हजार रुपये अपराधियों ने निकाल लिये हैं। 70 हजार रुपये रुपये की निकासी कर ली गई। अवैध निकासी की जानकारी होने पर संजय कुमार वर्मा ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराया। साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्...