मुंगेर, दिसम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता। साइबर अपराधी तरह तरह का तरकीब अपना कर लोगों के बैंक खाता से रूपए निकाल कर ठगी कर रहे हैं। साइबर थाना में शुक्रवार को 2 लोगों ने साइबर ठगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें जमालपुर रेल कारखाना के रिटायर्ड रेल कर्मी से पेंशन अपडेट कराने के नाम पर 01 लाख रुपया तथा शादीपुर निवासी व्यवसायी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 12 लाख ठगी की लिखित शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि दोनों पीड़ितों के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने रिटायर्ड कर्मियों से अनुरोध किया है कि पेंशन अपडेट कराने के नाम पर आए फोन के झांसे में नहीं आएं, इसके लिए संबंधित कार्यालय जाकर वास्तविकता की जानकारी लें। थाना में...