रांची, मई 13 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी में रहने वाले सीसीएल कर्मचारी राजेश्वर बेदिया के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख नौ हजार रुपए फर्जी तरीके से निकासी कर ली। राजेश्वर बेदिया सीसीएल एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। पैसे की निकासी पंजाब नेशनल बैंक के बचरा शाखा के खाता नंबर 10900001000106912 से की गई है। राजेश्वर बेदिया ने बताया कि छह मई को बचरा चार नंबर चौक पर सब्जी लेने के दौरान मोबाईल चोरी होने के बाद यूपीआई से पैसे की निकासी कर ली गई है। इस मामले को लेकर पिपरवार थाना में लिखित शिकायत दी गई है, पिपरवार पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। साइबर अपराधियों के पिपरवार में इंट्री से लोग चिंतित: साइबर अपराधियों के द्वारा पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के सब्जी बाजा...