मेरठ, नवम्बर 19 -- साइबर अपराधियों ने सिपाही के फोन पर एपीके फाइल भेजकर फोन हैक कर लिया और खाता खाली कर दिया। यूपी पुलिस में तैनात सिपाही परिवार के साथ फिलहाल पुलिस लाइन में रहता है। 10 नवंबर को सिपाही के फोन पर साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल भेजी और फोन हैक कर लिया। इसके बाद सिपाही के खाते से कुल मिलाकर 1.79 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इस मामले में जानकारी होने पर सिपाही ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...