अमरोहा, फरवरी 15 -- साइबर अपराधियों ने ससुर-दामाद के खाते से 1.47 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। ईंटे खरीदने का झांसा देकर ठगी की गई। मामले में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मसूदपुर निवासी बाबू अहमद के बेटे मोहम्मद शुऐब ईंट खरीदने बेचने का काम करते हैं। उनके साथ ससुर शमीम अहमद भी इसी कारोबार से जुड़े हैं। मोहम्मद शुऐब के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई थी। बात करने वाले ने अपना नाम फारुख निवासी मोहल्ला खलील धरबी थाना जिला शाहजहांपुर बताया। कहा कि उसे ईंट की जरूरत है। शुऐब ब फारुख के बीच ईंट का सौदा हो गया। भुगतान शुऐब के खाते में करने की बात कह कर फारुख ने कॉल काट दी। थोड़ी देर बाद शुऐब के मोबाइल पर एक मैसेज मिला। जिसमे उसके खाते में 49000 रुपये जमा करने की जानकारी थी। परंतु खाते में पैसे नहीं आ...