रांची, फरवरी 15 -- साइबर अपराधियों ने समेति (राज्य स्तरीय कृषि प्रबंधन, प्रसार सह प्रशिक्षण संस्थान), झारखंड की फर्जी वेबसाइट (www. jharkhandagri .com) बनाकर 1523 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन निकाला। इस फर्जी वेबसाइट पर कृषि विभाग के द्वारा नेशनल मिशन ऑन एग्रिकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी, झारखंड में प्रखंड स्तरीय तीन पदों (ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर एवं असिस्टेंट क्लर्क) पर नियुक्ति की सूचना प्रकाशित की गयी है। फर्जी वेबसाइट पर फर्जी नियुक्ति के विज्ञापन की जानकारी मिलने के बाद निदेशक, समेति विकास कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। साथ ही कॉपीराइट में भी इसकी रिपोर्ट कर दी है। निदेशक, समेति विकास कुमार ने कहा है कि समेति, झारखंड की ऑफिशियल वेबसाइट www. sameti.org है। इस वेबसाइट की सभी सूचनाएं अनध...