कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- साइबर अपराधियों द्वारा युवक को डराकर तीन लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है। युवक के ससुर की ओर से जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित साइबर थाने में मामले की तहरीर दी गई है। आरोप है कि साइबर अपराधी संगीन धाराओं में जेल भेजवाने की धमकी देकर और रुपया मांग रहे हैं। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सूर्यप्रकाश पुत्र भैया लाल निवासी सौरई बुजुर्ग ने रविवार को साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि फतेहपुर जनपद के खागा में उन्होंने अपनी बेटी की शादी की है। उनकी बेटी और दामाद शिवांश तीन दिन पहले उनके गांव सौरई आए हुए थे। दो दिन पहले दामाद के मोबाइल नंबर पर अनजान व्यक्ति ने फोन किया और कहा यदि मेरे खाते में पैसे नहीं डालोगे तो तुम्हारे ऊपर 376 का केस लगवा कर जेल भिजवा दूंगा और तुम्हारी पत्नी को भी जेल में डलवा दूंगा। अनजान व...