फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- फरीदाबाद,संवाददाता। साइबर अपराधियों ने 76 वर्षीय एक बुजुर्ग से धोखाधड़ी कर 98,000 रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 17 दिसंबर को हुई। सेक्टर 85 निवासी प्रताप सिंह राघव उम्र 76 साल ने बताया कि इसका एक पार्सल आना था तभी उसके पास एक फोन आया। उसने उससे पार्सल पर पता अपडेट करने के लिए बोला गया तो फोन करने वाले ने उनसे पूरी जानकारी ले ली। आरोपियों ने उनके खाते से 98,000 की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...