मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता साइबर अपराधियों ने बिजली अफसरों, कर्मचारियों को शिकार बनाने के लिए पीवीवीएनएल का व्हाट्सएप एकाउंट बना लिया। प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ का फोटो युक्त फर्जी व्हाट्सअप अकाउंट बनाकर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सअप मैसेज भेजकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और सिविल लाइंस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार का कहना है मोबाइल नंबर पूर्ण रूप से फर्जी है एवं अराजक तत्वों द्वारा व्हाटसएप ग्रुप बनाकर मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की है कि उपरोक्त नंबर पर कोई प्रतिक्रिया ना दें। ...