फरीदाबाद, अगस्त 29 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। साइबर अपराधियों ने दो लोगों को इंस्टाग्राम पर टॉस्क देकर पैसा कमाने का लालच देकर करीब पांच लाख रुपये ठग लिए। दोनों घटनाएं जुलाई माह में हुई। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। त्रिखा कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उसके पास साइबर अपराधियों ने उसके पास व्हाट्सऐप पर मैसेज कर घर बैठे पैसा कमाने के बारे में बताया। उसने कहा कि वह उन्हें टॉस्क देगा और वह उसे पूरा करेंगे तो घर बैठे पैसे मिलेंगे। इसके बाद उन्होंने उसे इंस्टाग्राम पर जोड़ लिया। आरोप है कि अपराधियों ने 12 जुलाई से 25 जुलाई के बीच उससे 2 लाख 81 हजार रुपये ठग लिए। इसी प्रकार देवेंद्र निवासी आर्य नगर से भी साइबर अपराधियों ने 3 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच 2 लाख 19 हजार 100 रुपये ठग लिए। उन्होंने उसे भी टॉस्क पूरा ...