आजमगढ़, जनवरी 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने डीएम को भी नहीं बख्शा, सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर उनके नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना डाला। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर एफबी पोस्ट के माध्यम से लोगों को आगाह किया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एफबी (फेसबुक) पोस्ट के माध्य से लोगों को आगाह करते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम और पहचान का दुरुपयोग करते हुए एक फर्जी फेसबुक https://www.facebook.com/share/1Bt1FuPvpQ/?mibextid=wwXIfr प्रोफाइल बनाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त प्रोफाइल से उनका कोई संबंध नहीं है और यह पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें इस फर्जी प्रोफाइल से कोई मैसेज या फ्रेंड रिक्वेस्ट प्राप्त हो तो वे उसे स्वीकार न...