मेरठ, जून 2 -- बहसूमा के मोहम्मदपुर शकिस्त गांव निवासी किसान की जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। साइबर अपराधियों ने मोबाइल टावर के लिए जमीन किराये पर लेने और हर माह किराया देने के नाम पर किसान को झांसे में ले लिया। मुकदमा दर्ज कराया गया है। अरविंद कुमार निवासी गांव मोहम्मदपुर शकिस्त ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास कथित टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी बताकर कॉल आया था। बताया कि कंपनी को मोहम्मदपुर शकिस्त में मोबाइल टावर लगाना है। इस प्रक्रिया के लिए कुछ रकम और दस्तावेज जमा कराने होंगे। इसके बाद कंपनी हर माह निर्धारित की गई रकम और एक व्यक्ति को टावर पर काम करने के लिए नौकरी देगी। अरविंद कुमार को झांसे में लेकर 65 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए। 25 हजार रुपये की अतिरिक्त रकम मांगी गई तो अरविंद कुमार को शक हुआ। अरविंद ने पहले सामा...