फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने विभिन्न तरीकों से छह लोगों से करीब साढे छह लाख रुपये ठग लिए। अलग-अलग अपराध शाखा पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं। सेक्टर-23 के विक्रम सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों ने यूटयूब का कर्मचारी बनकर उससे 11 अगस्त को वीडियो डीलिट करने के नाम पर उससे 2 लाख 45 हजार रुपये ठग लिए। इसी प्रकार संजय कॉलोनी निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उससे धोखाधड़ी करके उससे ओटीपी लेकर उसके क्रेडिट कार्ड से अपराधियों ने 83 हजार रुपये निकाल लिए। इसी प्रकार सेक्टर-12 स्थित एक शराब के ठेके पर काम करने वाले हरिओम ने बताया कि 27 सितंबर को क्रेडिट कॉर्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर अपराधियों ने उससे 1,50,160 रुपये ठग लिए। भारत कॉलोनी निवासी जयकिशन शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसका के्रडिट कॉर्ड बनान...