रांची, मई 30 -- कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के मालशृंग गांव निवासी भीम कुमार को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह नौ बजे उसे मैसेज के जरिए जानकारी मिली कि उसके बैंक खाते से दो बार में कुल तीन लाख 96 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई। भीम कुमार का एक व्यक्तिगत और एक ज्वाइंट खाता केनरा बैंक मालशृंग शाखा में है, जहां उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उन्हें आशंका है कि उनका मोबाइल हैक कर किसी अन्य नंबर 9635085431 पर कॉल फॉरवर्डिंग कर दी गई, जिससे उनके खाता से ओटीपी के बिना ही पैसे निकाल लिए गए। ठगी की गई राशि खाता संख्या 110218740530 में ट्रांसफर हुई है जो आयुष कुमार नामक व्यक्ति के नाम है और केनरा बैंक की सिलीगुड़ी शाखा में है। भीम कुमार ने इस मामले की जानकारी तत्काल बैंक शाखा को दी और साइबर थाना मे...