जहानाबाद, फरवरी 10 -- कलेर, निज संवाददाता। साइबर ठगों ने एक जीवन बीमा अभिकर्ता से 84,093 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित शिवलाल ने मेहंदिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह नवादा जिले के सिंघौल गांव के रहने वाले हैं और अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के उसरी बाजार में रहकर एलआईसी एजेंट का काम करते हैं। शिवलाल के मुताबिक, ठग ने व्हाट्सएप कॉल कर तीन बार में उनके खाते से पैसे निकाले। पहली बार 12 दिसंबर 2024 को 32,519 रुपये निकाले। इसके छह दिन बाद 29,886 रुपये उड़ा लिए। फिर 8 फरवरी 2025 को 21,688 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने कहा कि बैंक और पुलिस लगातार लोगों को सतर्क कर रहे हैं कि अनजान व्यक्ति को बैंक संबंधी जानकारी न दें। फिर भी लोग ठगों के झांसे में आ रहे हैं। खास...