फरीदाबाद, फरवरी 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने दो माह पहले एक व्यक्ति के खाते से 46 हजार 890 रुपये निकाल लिए। पीड़ित का आरोप है कि उसने उसी दिन पुलिस में शिकायत कर दी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद उसने सीएम विंडों और पुलिस आयुक्त को शिकायत दी। इसके बाद शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। तिरखा कॉलोनी निवासी ललित कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक उसके बैंक आफ बडौदा से उसके खाते से 46 हजार 890 रुपये किसी ने निकाल लिए। उसने बताया कि जांच करने पर पता चला कि 19 दिसंबर को सुबह 10.46 मिनट पर उसके खाते से एक रुपये की ट्रांजेक्शन हुई। उसके बाद 20 दिसंबर को तीन बार ट्रांजेक्शन हुई। पीड़ित का दावा है कि उसकी जानकारी के बिना ही उसके पैसे खाते से निकले है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...