दुमका, जून 15 -- दुमका। मोबाइल की चोरी करने के बाद साइबर अपराधियों ने बैंक के खाते से 85 हजार रुपए उड़ा लेने का एक मामला थाना पहुंचा। इस मामले में पीड़ित सुनील कुमार झा ने नगर थाना में शिकायत की है। सुनील झा दुमका शहर के कुम्हारपाड़ा के निवासी है। साइबर अपराधियों ने पहले बस स्टैंड से उनके मोबाइल को उड़ाया और उसके बाद उनके खाते से दो बार में 85 हजार रुपए निकाल लिए। उनकी गलती बस इतनी थी कि मोबाइल चोरी हो जाने के बाद उन्होंने सिम बंद नहीं कराया। रविवार को पीड़िता ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। शनिवार को सुनील किसी काम से बस स्टैंड गए थे। वहां पर किसी ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। उन्होंने मोबाइल की तलाश की,लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने मोबाइल का सिम बंद कराना जरूरी नहीं समझा। रविवार की सुबह उनके दूसरे मोबाइल नंबर पर पहले उनके बै...