फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक व्यक्ति से सवा 21 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर 23 फरीदाबाद निवासी धर्मवीर ने बताया कि 4 अक्टूबर को वह फेसबुक के माध्यम से एक अनजान व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के लिए बातचीत करने लगा। जिसने उसे अपना नाम रंजीत बताया उसने उसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा। इसके बाद उसने एक व्हाट्सएप ग्रुप एथ प्लस नेटवर्क में जोड़ दिया। जिसका एडमिन का नंबर से उसकी बातचीत होने लगी ,जिसने अपना नाम बालवीर बताया । उसने उसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए बोला और उसने अपने खाते, अपनी पत्नी कविता और बहन हेमलता और अपने साले ध्रुव गोस्वामी के बैंकों के खाते से करीब 21 लाख 26,490 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब उसने उनसे पैसे वापस मांगे तो उन...