वाराणसी, अगस्त 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सेल और लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने साइबर अपराधियों को सिम बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अंतर प्रांतीय गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो आरोपी टेलीकॉम कंपनियों के पीओएस एजेंट हैं, जबकि एक बिचौलिया है। एक आरोपी सिम जारी कराने के लिए लोगों को बरगलाकर लाता था। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. एवं एडीसीपी नीतू कादयान ने शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में गिरफ्तारी की जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपियों में आजमगढ़ के तरवां (तितिरा कुडीयारी) निवासी सुनील यादव, हरतीरथ (कोतवाली) निवासी अरुण त्रिपाठी, पांडेयपुर नई बस्ती निवासी शुभम अग्रहरि उर्फ गोपाल, कटेहर पीली कोठी निवासी नेयाज अहमद है। सुनील यादव इस समय पांडेयपुर में रहता है। सुनील यादव तथा अरुण त्रिपाठी टेलीकॉम कंपनियों के डीलरो...